28 दिसंबर हिंदी जीके करंट अफेयर्स 2020-21

28 दिसंबर हिंदी जीके करंट अफेयर्स 2020-21

Q.1. IMF में शामिल होने वाला 190वां सदस्य देश कौन बना है ?
Ans. अंडोरा

Q.2. किसने शहरी शिक्षा नीति में सुधार के लिए पैनल का गठन किया है ?
Ans. नीति आयोग

Q.3. किस राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान चलाने की घोषणा की है ?
Ans. छत्तीसगढ़

Q.4. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने किस बैंक के साथ समझौता किया है ?
Ans. बैंक ऑफ़ बडौदा

Q.5. किस राज्य सरकार ने नई औद्योगिक नीति 2020-2025 की घोषणा की है ?
Ans. कर्नाटक

Q.6. भारत के किस रेलवे जॉन ने बैग ऑन व्हील्स सेवा शुरू की है ?
Ans. उत्तर रेलवे

Q.7. NATO ने किस देश में अंतरिक्ष केंद्र स्थापित करने पर सहमति व्यक्त की है ?
Ans. जर्मनी

Q.8. भारत को कितने साल बाद ILO गरवर्निंग बॉडी की चेयरमैनशिप मिली है?
Ans . 35 साल

Q.9. किस बैंक ने 129 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है ?
Ans. यस बैंक

Q.10. किस देश ने चीन से Covid-19 टीके की खरीद को खारिज कर दिया है ?
Ans. ब्राजील

जरूर देखे: अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार नरेन्द्र मोदी द्वारा जीते गए

Daily Hindi Current Affairs For UPSC, SSC

  1. संयुक्त राष्ट्र महिला और जिस सरकार ने भारत के पहले जेंडर डेटा हब की स्थापना के लिए हाथ मिलाया है- केरल
  2. हिमाचल प्रदेश सरकार ने धर्म की स्वतंत्रता अधिनियम 2019 को मंजूरी दे दी है, इसके तहत जबरन धर्मांतरण पर अब जितने साल की सजा का प्रावधान किया गया है- सात साल
  3.  तमिलनाडु के ऑलराउंडर और दो आईपीएल टीमों से खेल चुके जिस भारतीय क्रिकेटर ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया- यो महेश
  4. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जिस शहर में भारत की पहली उन्नत ‘हाइपरसोनिक विंड टनल’ (एचडब्ल्यूटी) परीक्षण सुविधा का उद्घाटन किया- हैदराबाद
  5.  जिस देश की राष्ट्रेपति विद्या देवी भंडारी ने प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली के मंत्रिमंडल की सिफारिश पर संसद भंग कर दी- नेपाल
  6.  हाल ही में विश्व बैंक ने भारत में मौजूदा बांधों के प्रदर्शन में सुधार लाने और उनकी सुरक्षा में सुधार के लिए जितने मिलियन डॉलर की मंजूरी दी- 250 मिलियन डॉलर
  7.  मंत्रालय ने हरियाणा में होने वाले ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021’ में जितने देशज (स्वदेशी) खेलों को शामिल करने की मंजूरी दी है- चार
  8.  जर्मनी के कोलोन में आयोजित कोलोन विश्वकप में भारतीय मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते तीन गोल्ड मेडल समेत जितने मेडल अपने नाम किये हैं- 9 मेडल
  9.  हाल ही में जिस निगरानी पोत को भारतीय तटरक्षक बल में शामिल कर लिया गया है- सुजीत
  10. अंतरराष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस (International Human Solidarity Day) जिस दिन मनाया जाता है- 20 दिसंबर

See more: Hindi GK Current Affairs

Leave a Comment

You cannot copy content of this page