28 दिसंबर हिंदी जीके करंट अफेयर्स 2020-21
Q.1. IMF में शामिल होने वाला 190वां सदस्य देश कौन बना है ?
Ans. अंडोरा
Q.2. किसने शहरी शिक्षा नीति में सुधार के लिए पैनल का गठन किया है ?
Ans. नीति आयोग
Q.3. किस राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान चलाने की घोषणा की है ?
Ans. छत्तीसगढ़
Q.4. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने किस बैंक के साथ समझौता किया है ?
Ans. बैंक ऑफ़ बडौदा
Q.5. किस राज्य सरकार ने नई औद्योगिक नीति 2020-2025 की घोषणा की है ?
Ans. कर्नाटक
Q.6. भारत के किस रेलवे जॉन ने बैग ऑन व्हील्स सेवा शुरू की है ?
Ans. उत्तर रेलवे
Q.7. NATO ने किस देश में अंतरिक्ष केंद्र स्थापित करने पर सहमति व्यक्त की है ?
Ans. जर्मनी
Q.8. भारत को कितने साल बाद ILO गरवर्निंग बॉडी की चेयरमैनशिप मिली है?
Ans . 35 साल
Q.9. किस बैंक ने 129 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है ?
Ans. यस बैंक
Q.10. किस देश ने चीन से Covid-19 टीके की खरीद को खारिज कर दिया है ?
Ans. ब्राजील
जरूर देखे: अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार नरेन्द्र मोदी द्वारा जीते गए
Daily Hindi Current Affairs For UPSC, SSC
- संयुक्त राष्ट्र महिला और जिस सरकार ने भारत के पहले जेंडर डेटा हब की स्थापना के लिए हाथ मिलाया है- केरल
- हिमाचल प्रदेश सरकार ने धर्म की स्वतंत्रता अधिनियम 2019 को मंजूरी दे दी है, इसके तहत जबरन धर्मांतरण पर अब जितने साल की सजा का प्रावधान किया गया है- सात साल
- तमिलनाडु के ऑलराउंडर और दो आईपीएल टीमों से खेल चुके जिस भारतीय क्रिकेटर ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया- यो महेश
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जिस शहर में भारत की पहली उन्नत ‘हाइपरसोनिक विंड टनल’ (एचडब्ल्यूटी) परीक्षण सुविधा का उद्घाटन किया- हैदराबाद
- जिस देश की राष्ट्रेपति विद्या देवी भंडारी ने प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली के मंत्रिमंडल की सिफारिश पर संसद भंग कर दी- नेपाल
- हाल ही में विश्व बैंक ने भारत में मौजूदा बांधों के प्रदर्शन में सुधार लाने और उनकी सुरक्षा में सुधार के लिए जितने मिलियन डॉलर की मंजूरी दी- 250 मिलियन डॉलर
- मंत्रालय ने हरियाणा में होने वाले ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021’ में जितने देशज (स्वदेशी) खेलों को शामिल करने की मंजूरी दी है- चार
- जर्मनी के कोलोन में आयोजित कोलोन विश्वकप में भारतीय मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते तीन गोल्ड मेडल समेत जितने मेडल अपने नाम किये हैं- 9 मेडल
- हाल ही में जिस निगरानी पोत को भारतीय तटरक्षक बल में शामिल कर लिया गया है- सुजीत
- अंतरराष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस (International Human Solidarity Day) जिस दिन मनाया जाता है- 20 दिसंबर
See more: Hindi GK Current Affairs