26 दिसंबर हिंदी GK करंट अफेयर्स 2020-21

26 दिसंबर GK करंट अफेयर्स 2020-21

Q.1. ‘सुशासन दिवस’ कब मनाया गया है ?
Ans. 25 दिसम्बर

Q.2. किस वेब सीरीज ने फिल्म फेयर ओटीटी पुरस्कार 2020 में बेस्ट सीरीज का पुरस्कार जीता है ?
Ans. पाताल लोक

Q.3. ‘माधव गोविंद वैद्य’ का निधन हुआ है वे किस अखबार के पूर्व सम्पादक थे ?
Ans. तरुण भारत

Q.4. ONGC ने भारत का आठवाँ हाइड्रोकार्बन उत्पादक बेसिन किस राज्य में चालू किया है ?
Ans. पश्चिम बंगाल

Q.5. किस बैंक ने डेबिट कार्डो को एक नई लाइन ई सीरीज लांच की है ?
Ans. यस बैंक

Q.6. मोबाइल एप ‘स्वच्छता अभियान’ किसने लांच किया है ?
Ans. थावरचंद गहलोत

Q.7. भारत के पहले उन्नत हाइपरसोनिक विंड टनल परीक्षण सुविधा का उद्धाटन कहाँ किया गया है ?
Ans. हैदराबाद

Q.8. BCCI ने चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में किसे नामित किया है ?
Ans. चेतन शर्मा

Q.9. इंडिया रेटिग्स ने 2021 में भारत की GDP कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
Ans. -7.8%

Q.10. अमेरिका ने जो स्पेस फ़ोर्स बनाई है इसके सदस्यों को क्या कहा जाएगा ?
Ans. Guardians

26 दिसंबर जीके हिंदी करंट अफेयर्स 2020-21

• राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस (National Consumer Rights Day) जिस दिन मनाया जाता है-24 दिसंबर

• अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास वित्त निगम ने जिस देश में राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष में निवेश करने की घोषणा की है- भारत

• केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जिस राज्य में 8,341 करोड़ रुपये की लागत वाली 18 नेशनल हाईवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया- राजस्थान

• जिस देश की संसद नैसेट को देश के बजट संबंधी विवाद के बाद भंग कर दिया गया- इस्राइल

• संयुक्त राष्ट्र महिला और जिस सरकार ने भारत के पहले जेंडर डेटा हब की स्थापना के लिए हाथ मिलाया है- केरल

• एशियाई विकास बैंक (ADB) ने पूर्वोत्तर राज्य में शहरी क्षेत्रों और पर्यटन के विकास हेतु त्रिपुरा सरकार को जितने करोड़ रुपये का ऋण देने की घोषणा की है-2,100 करोड़ रुपये

• उद्योग मंडल एसोचैम के नये अध्यक्ष के रूप में पदभार जिसने संभाल लिया है- विनीत अग्रवाल

• भारत सरकार ने हाल ही में आईबीसी कोड यानी दिवाला और दिवालियापन संहिता के निलंबन को जब तक बढ़ा दिया है- मार्च 2021

• हाल ही में भारत और जिस देश ने अपने आभासी शिखर सम्मेलन के दौरान रक्षा, पेट्रोकेमिकल और परमाणु ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सात समझौतों पर हस्ताक्षर किये- वियतनाम

• गोवा मुक्ति दिवस जिस दिन मनाया जाता है-19 दिसंबर

Also see: Upcoming Recruitment Jobs 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page