16 जनवरी हिंदी जीके करंट अफेयर्स 2021 UPSC IAS

16 जनवरी हिंदी जीके करंट अफेयर्स 2021

Q.1. कौनसी स्पेस एजेंसी सबसे शक्तिशाली रॉकेट स्पेस लांच सिस्टम’ को लांच करेगी ?
Ans. NASA

Q.2. किस राज्य सरकार ने ‘नई पर्यटन नीति’ की घोषणा की है ?
Ans. गुजरात

Q.3. भारत सरकार ने मनीष चौहान को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया है ?
Ans. पुर्तगाल

Q.4. किस राज्य सरकार ने कृषि क्षेत्र को मुफ्त बिजली देने की योजना शुरू की है ?
Ans. आंध्र प्रदेश

Q.5. The Population Myth: Islam, Family Planning and Politics in India’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. एस वाई कुरैशी

Q.6. हुरून ग्लोबल 500 रिपोर्ट में कितनी भारतीय कंपनियों को शामिल किया गया है ?
Ans. 11

Q.7. किसने वर्चुअली चौथी ‘वन प्लेनेट समिट’ का आयोजन किया है ?
Ans. फ्रांस

Q.8. किस देश के राष्ट्रपति को इस बार गणतंत्र दिवस परेड पर आमंत्रित किया गया है ?
Ans. सूरीनाम

Q.9. रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता के पहले ग्रैंड फिनाले का उद्घाटन किसने किया है ?
Ans. डॉ हर्षवर्धन सिंह

Q.10. पहली बार आइस क्लाइम्बिंग फेस्टिवल का आयोजन कहाँ किया गया है ?
Ans. लेह

Q.11. किस राज्य सरकार ने चन्द्रभागा और तालसारी समुद्र तट को विकसित करने का निर्णय लिया है ?
Ans. ओडिशा

Check : Hindi GK Current Affairs 2021

Daily Current Affairs In Hindi For UPSC IAS

Q.1. ‘पूर्व सैनिक दिवस’ कब मनाया गया है ?
Ans. 14 जनवरी

Q.2. RBI ने किस राज्य के ‘बसंतदादा नगरी सहकारी बैंक’ का लाइसेंस रद्द किया है ?
Ans. महाराष्ट्र

Q.3. सदर जापारोवा ने किस देश के राष्ट्रपति का चुनाव जीता है ?
Ans. किर्गिस्तान

Q.4. ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस सुधार को लागू करने वाला देश का 8वां राज्य कौन बना है ?
Ans. केरल

Q.5. चयनित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने US सहायता एजेंसी का प्रमुख किसे नामित किया है ?
Ans. सामंथा पावर

Q.6. जारी ब्रेक आउट इकोनोमीस में भारत कौनसे स्थान पर रहा है ?
Ans. चौथे

Q.7. UBS इन्वेस्टमेंट बैंक ने 2020-21 में भारत की GDP कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
Ans. -7.5%

Q.8. दुनियां की सबसे पुरानी गुफा चित्रकला की खोज कहाँ की गयी है ?
Ans. इंडोनेशिया

Q.9. किस AIIMS ने लगातार तीसरी बार कायाकल्प पुरस्कार जीता है ?
Ans. एम्स भुवनेश्वर

Q.10. दुनियां का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ टेक हब कौन बना है ?
Ans. बेंगलुरु

Q.11. किस राज्य ने ‘परशुराम कुंड तीर्थ यात्रा’ शुरू की है ?
Ans. अरुणाचल प्रदेश

Also see: Daily Hindi Current Affairs

Leave a Comment

You cannot copy content of this page