Q.1. प्रतिष्ठित मुलघ पदक के पहले प्राप्तकर्ता कौन बने हैं ?
Ans. अजिंक्य रहाणे
Q.2. खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा किस राज्य में “मोनपा हस्तनिर्मित कागज़ निर्माण इकाई’ शुरू की गयी है ?
Ans. अरुणाचल प्रदेश
Q.3. ICICI बैंक ने फास्टटैग जारी करने के लिए किस के साथ साझेदारी की है ?
Ans. गूगल पे
Q.4. किस देश के तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हुए ?
Ans. न्यूजीलैंड
Q.5. किसने वित्त वर्ष 2020 में भारत में 11400 करोड़ रुपये निवेश किये हैं ?
Ans. Amazon
Q.6. किस राज्य की दीप्ति गणपति हेगड़े को 6वें इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेम्टिवल में पहला स्थान मिला है ?
Ans. कर्नाटक
Q.7. किसने ‘एक्शन एजेंडा फॉर एन आत्मनिर्भर भारत रिपोर्ट जारी की है ?
Ans. डॉ हर्षवर्धन सिंह
Q.8. किस देश ने कोरोनावायरस टीके का पहला मानव परीक्षण शुरू किया है ?
Ans. ईरान
Q.9. रिवर क्रूज ‘ब्रह्मपुत्र मुकुता’ का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है ?
Ans. असम
Q.10. किसे विश्व संगीत समारोह में तानसेन सम्मान से सम्मानित किया गया है ?
Ans. प. सतीश व्यास
और देखें: Upcoming Recruitment Jobs 2021
Daily Hindi Current Affairs 2021 For UPSC, SSC
Q.1. इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी ‘TESLA’ ने किस देश की कंपनी के साथ 5 वर्ष का करार किया है ?
Ans. चीन
Q.2. DRDO के साइंटिस्ट ऑफ़ द इयर अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. हेमंत कुमार पांडे
Q.3. किस देश के पुरातत्वविदों ने पोम्पेई में एक प्राचीन स्ट्रीट फूड शॉप’ की खोज की है ?
Ans. इटली
Q.4. किस शहर से 100वीं किसान रेल’ की शुरुआत की गयी है ?
Ans. सांगोला
Q.5. सर्बिया में व्यक्तिगत कुश्ती विश्वकप में अंशु मालिक ने कौनसा पदक जीता है ?
Ans. रजत
Q.6. BWF ने किस देश के खिलाड़ी निकिता खाकीमोव पर 5 साल का प्रतिबंध लगाया है ?
Ans. रूस
Q.7. सॉफ्टबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की अगली महिला अध्यक्ष कौन बनीं हैं ?
Ans. नीतल नारंग
Q.8. किस राज्य ने एकीकृत ड्रग प्रिवेंशन नीति’ करने का निर्णय लिया है ?
Ans. हिमाचल प्रदेश
Q.9. प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की पहली ड्राईवरलेस मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन कहाँ किया है ?
Ans. दिल्ली
Q.10. ‘किलाउआ ज्वालामुखी फटा है यह किस द्वीप पर है ?
Ans. हवाई द्वीप
Also check – UPSC Hindi GK Current Affairs