HSSC Gram Sachiv Paper leaked news – हरयाणा ग्राम सचिव का एग्जाम संडे को सक्सेस्स्फुल्ली हो गया था. पर बाद में न्यूज़ आयी की एग्जाम लीक हो गया है. पता लगा की 14 लोगो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. यह लोग ग्राम सचिव का पेपर लीक करवा रहे थे. पुलिस ने पैराडाइस स्कूल के मालिक और उसके बेटे के साथ पानीपत से 5 लोगो और रोहतक से 8 लोग और सोनीपत से एक बंदे को पकड़ा. इनकी तलाशी लेने पर 18 मोबाइल , 2 लैपटॉप, 1 प्रिंटर, 2 bluetooth डिवाइस, ४ कारे, 2 mts मिले. 4 लोगो को तो पुलिस ने वही पकड़ लिया था. वे मोबाइल से क्वेश्चन पेपर की फोटो खींच के व्हाट्सप्प पर वायरल कर रहे थे . आरोपियों पर धारा 42० और 12० बी के तहत कार्यवाही होगी.
HSSC Gram Sachiv Exam Cancelled (Notice PDF)
Haryan Gram Sachiv Paper Leaked 14 People Arrested
यहाँ सारा खेल चेकिंग प्रभारी अंकित कुमार की थी. पैराडाइस के मालिक जगदीप ने अंकित को चेकिंग टीम का प्रभारी बना रखा था . गिरोह के लीडर जगदीप और पुष्पेंद्र ने पेपर सॉल्व कराकर उसे पर्ची क्लास तक पहुंचाने का काम दिया था. इससे पहले की अंकित अंदर घुस पाता वही उसे पकड़ लिया गया. अभी सरकार की तरफ से ऐसी कोई न्यूज़ आयी नहीं है की एग्जाम लीक हुआ है या नहीं. ये तो आने वाले टाइम पर ही पता चलेगा. पर ऐसे लीक करवा रहे लोगो को सजा मिलनी चाहिए . SP ने यह बह बताया की इस पेपर लीक कराने में और भी कई लोग है. पुलिस अभी इसकी जांच कर रही है. पहले भी एक FIR हिसार में फाइल हुई थी. जहा पर 11 लोग अरेस्ट हुए थे.
People Arrested During HSSC Gram Sachiv Paper
राहुल निवासी गांव गढ़ी केसरी सोनीपत, जगदीप निवासी गांव गढ़ी केबल पानीपत, अनुज निवासी गांव गढ़ी केबल पानीपत, राजेश निवासी सिवाह पानीपत, वैभव निवासी किशनपुरा पानीपत, पुष्पेंद्र निवासी रोहतक, अनुज निवासी रोहतक, सजीत निवासी रोहतक, अमन निवासी रोहतक, विश्वजीत निवासी रोहतक, सुनील निवासी रोहतक, अंकित निवासी रोहतक, दीपक निवासी रोहतक, देवेंद्र निवासी सोनीपत।
Source – Punjab Kesari
Candidates those who want to check the Question Paper can check the HSSC 9 & 10 jan gram sachiv question paper from the below link.
See: HSSC Gram Sachiv Question Paper 2021