Bihar Police Forest Guard Paper Leaked 2020 – बिहार पुलिस फारेस्ट गार्ड का आज एग्जाम था. अब खबर ये आरी है की बिहार फारेस्ट गार्ड का एग्जाम अब लीक हो गया है. भास्कर वेबसाइट से ये न्यूज़ आरी है की बिहार पुलिस फारेस्ट गार्ड क्वेश्चन पेपर को कोई लोग जबरदस्ती सोशल मीडिया पे वायरल कर रहे थे. न्यूज़ के मुताबिक ये बताया जा रहा है की यह पेपर आउट हो गया है. जैसे ही पेपर लीक हुआ यह पेपर यह वह सोशल मीडिया में शेयर होने लग गया. अभी भी पार्ट १ यानि शिफ्ट १ खत्म होने के बाद पेपर लगातार फॉरवर्ड हो रहा है.
Note: The exam has not been leaked yet announced by the board of CSBC. Rumor of paper leak – Central Selection Board’s OSD said, the question paper did not leak – Some antisocial elements provoke such rumors in every examination.
Also see: BPSC 66th Prelims Paper leak Aurangabad
16 Dec CSBC Bihar Forest Guard Paper Leaked
बिहार पुलिस फारेस्ट गार्ड ने 484 फारेस्ट गार्ड की पोस्ट्स निकली थी. जिसमे से बहुतो लोगो ने इस पोस्ट के लिए अप्लाई करा था. आज १६ दिसंबर को इसका एग्जाम होना था. एग्जाम होने से पहले ही सोशल मीडिया पे क्वेश्चन पेपर लीक हो गया था . खबर ये भी आ रही थी की , बोर्ड इसे दलालों की साजिश मान रहा है. जब कैंडिडेट्स एग्जाम देने के बाद बहार आये तो उन्होंने बताया की पहले से ही पेपर के अंसवेरस सोशल में आ चुके थे . OSD कमलाकांत ने बताया कि क्वेश्चन पेपर लीक नहीं हुआ है। गलत तरीके से इसे वायरल किया जा रहा है। पेपर शिफ्ट 1 और शिफ्ट 1 में होना था. पहला शिफ्ट 10-12 बजे तक और दूसरा 2-4 बजे तक.
Note: व्हाट्सएप, टेलीग्राम आदि में बिहार पुलिस फॉरेस्ट गार्ड का प्रश्न पत्र और उत्तर लीक हो गया है।
Bihar Police Question Paper Leaked Forest Guard Social Media
अभी सिर्फ भास्कर न्यूज़ साइट में ये खबर आयी है. इसलिए इस खबर को और जाने के लिए आपको हमारे साथ शाम तक रहना पड़ेगा. तो अभी शाम तक आप सबको यह खबर मिल पाएगी की सही में पेपर पोस्टपोनड होगा या नहीं. फारेस्ट गार्ड बिहार पुलिस का एग्जाम आज हो रहा था. और अगला एग्जाम २० दिसंबर की डेट को था.
Source: Bhaskar.com
Note: अगर कोई भी कैंडिडेट्स को इस न्यूज़ के बारे में डिटेल्स में पढ़ना है तो वो भास्कर.कॉम की साइट में जाये और वह पढ़ सकते है.
जरूर देखे : Bihar Police constable 300 People Arrested
Also see: BPSC 66th Prelims Answer key 27 Dec